ओडिशा तट पर मालवाहक जहाज पलटा, सभी 24 क्रू मेंबर सुरक्षित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard - ICG) और नौसेना की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. INS सुजाता ने तीन क्रू सदस्यों कैप्टन, चीफ इंजीनियर और सेकंड इंजीनियर को सुरक्षित रेस्क्यू किया, जो हादसे के वक्त पोत पर ही मौजूद थे. बाकी 21 क्रू सदस्यों को इससे पहले सुरक्षित निकाल लिया गया था.
Hindi