आंखों में वही मस्ती, चेहरे पर वहीं मासूमियत, श्रीदेवी की इस हमशक्ल को देख कंफ्यूज हुए फैंस, बोले- ये कैसा चमत्कार है

दिपाली चौधरी नाम की श्रीदेवी की हमशक्ल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरों वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की हैं. अधिकतर वीडियोज में वह श्रीदेवी के गाने पर इनएक्ट करते हुए और उनके डायलॉग्स बोलते हुए नजर आती हैं.

Hindi