रूस की सेना ने चार गांवों पर किया कब्‍जा, बफर जोन बनाने की कोशिश: यूक्रेन

यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने कहा कि सीमा के अंदर चार गांवों पर अब रूस की सेना ने कब्‍जा कर लिया है. यह गांव नोवेनके, बासिवका, वेसेलिवका और ज़ुरावका हैं.

Hindi