32 साल बाद दिखी शाहरुख की ‘ऐना’, फैंस रह गए दंग, बोले- इतनी क्यूट थी, यकीन ही नहीं होता

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘कभी हां, कभी ना' मासूम और बेहद खूबसूरत ‘ऐना' यानी सुचित्रा कृष्णमूर्ती नजर आई थीं. सुचित्रा ने अपने चुलबुले अंदाज और मासूम अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया था.

Hindi