Khan Sir Wife A.S Khan First Photo Viral: खान सर के Facebook Account से शेयर हुई फोटो? | Bihar
Khan Sir Wife A.S Khan First Photo Viral: इंडिया के फेमस टीचर खान सर के साथ फोटो में दिख रही ये दुल्हन उनकी पत्नी बताई जा रही है. ये तस्वीर खान सर के फेसबुक पेज पर कुछ देर के लिए अपलोड की गई, कहा जा रहा था कि ये उनकी पत्नी की तस्वीर है. लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर खान सर की पत्नी की है. खान सर के स्टूडेंट्स और लाखों फैंस की एक्साइटमेंट अपनी भाभी की एक झलक पाने को सातवें आसमान पर पहुंची हुई है. लेकिन NDTV इस फोटो की पुष्टि नहीं करता. क्योंकि ये फोटो थोड़ी एडिटेड लग रही है.
Videos