राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, जयपुर में सबसे ज्यादा केस, एक नवजात भी संक्रमित
Rajasthan COVID-19 Latest Update: जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
Hindi