विशेष समुदाय के युवक पर कावड़ पर थूकने का आरोप, कावड़ियों ने किया हंगामा
दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कावड़ और उसकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे. ऐसा आरोप है कि यहां इन शिव भक्त कांवड़ियों की कावड़ पर उस्मान नाम के युवक ने थूक दिया था.
Hindi