पैसा, बगावत और ब्रांड… एलन मस्क की पार्टी चुनाव भले न जीते, ट्रंप का खेल जरूर बिगाड़ सकती है
एलन मस्क अपनी नई राजनीतिक पार्टी के साथ अमेरिका में अगले साल होने जा रहे मध्यावधि चुनावों में मुट्ठी भर कांग्रेस और सीनेट सीटों को टारगेट करेंगे. सवाल है कि एलन मस्क क्या ट्रंप और उनकी पार्टी को कोई डेंट दे पाएंगे?
Hindi