इस्कॉन पूरे वर्ष स्नान और रथ यात्रा मना रहा है, यह अनुचित, शास्त्रों और परंपराओं के विरुद्ध है - गजपति दिव्यसिंह देब
गजपति दिव्यसिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि हमारी सनातन वैदिक संस्कृति में इसके लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित है और यह केवल ज्येष्ठ पूर्णिमा को ही मनाई जाती है. हम देख रहे हैं कि इस्कॉन विदेशों में अलग-अलग दिनों में जन्मोत्सव मना रहा है, जोकि अनुचित है. शास्त्रों व परंपरा के विरुद्ध है.
Hindi