आज से तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम लागू, सिर्फ आधार OTP से होगी बुकिंग – आम लोगों को राहत, एजेंट्स के लिए आफत!

Tatkal Ticket Booking Rules Change from July 15: पहले टिकट बुक करते वक्त कोई OTP नहीं आता था. एजेंट्स सॉफ्टवेयर के जरिए सेकंडों में दर्जनों टिकट बुक कर लेते थे. लेकिन अब रेलवे ने अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी बदलाव किया है, जिससे आधार OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है.

Hindi