Etah में दिनदहाड़े Kidnapping, अपहरण का CCTV Video आया सामने | UP News | Crime

Etah Kidnapping: उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है. एटा कोतवाली नगर इलाके के बस स्टैंड के सामने एक युवक से पहले मारपीट की गई और फिर गाड़ी में डालकर किडनैप कर लिया. दबंग आंशु और उसके साथी का नाम इस पूरे मामले में सामने आया है. पुलिस के अनुसार पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद युवक अभिषेक गुप्ता का अपहरण किया गया. अपहरण से पहले उसके गले में फंदा डालकर उससे मारपीट की गई. विरोध करने पर घसीटकर मारते पीटते उसे किडनैप कर लिया गया. ये घटना कोतवाली नगर के एटा बस स्टैंड के सामने मॉडल शॉप के पास की है. #EtahKidnapping #UP #UPNews #EtahVideo

Videos