उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, जानिए प्रमुख बातें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उनके इस्तीफे की खबर के बाद राजनीतिक पारा गर्म हो गया है. यह इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आया, जिसके कारण इसकी टाइमिंग और वजहों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने का फैसला किया. आइए, इस मामले में अब तक की प्रमुख बातों को समझते हैं.
Hindi