Gaza Peace Plan में Turkey की भूमिका क्या है? जानिए पूरी कहानी

 

क्या आपने कभी सोचा था कि ट्रंप, एर्दोआन और हमास— ये तीन नाम एक ही मिशन पर होंगे? अमेरिका का राष्ट्रपति, नाटो का सदस्य और वो संगठन जिसे अमेरिका “आतंकवादी” कहता है। लेकिन अब इनके बीच चल रही है एक सीक्रेट डील, जो मिडिल ईस्ट की पूरी बाज़ी पलट सकती है। खबर है — ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन को फोन कर कहा, “हमास से बात कीजिए… उन्हें शांति के लिए मनाइए।”तुर्की ने हामी भर दी और अब वो अमेरिका और हमास के बीच पुल बन गया है। एर्दोआन खुद हमास के संपर्क में हैं, और मिस्र में गुप्त बातचीत भी जारी है। अगर ये डील सफल हुई, तो पहली बार दुनिया देखेगी —एक अमेरिकी राष्ट्रपति, एक इस्लामिक लीडर और एक विद्रोही संगठन एक ही टेबल पर शांति की बात करते हुए। क्या ट्रंप का ये दांव चलेगा? या फिर मिडिल ईस्ट की ये कहानी एक और अधूरी कोशिश बन जाएगी?

Videos