पीड़ितों की संख्या ने अपराध की गंभीरता को कई गुना बढ़ाया, जमानत का आधार नहीं; चैत्यन्यानंद को कोर्ट ने लताड़ा
न्यायाधीश ने कहा, 'आप कह रहे हैं कि उसे (आरोपी को) फंसाया गया है. लेकिन पीड़ित तो 16 हैं. एक, दो या शायद तीन को भी उकसाना संभव है, लेकिन सभी 16 को कैसे राजी किया जा सकता है?'
Hindi