घूसखोर DIG के घर मिले नोटों की गिनती पूरी, 7.5 करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना सहित मिले करोड़ों के माल

DIG Harcharan Bhullar Bribe Case: घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार रोपड़ के डीआईजी हरचरण भुल्लर के ठिकानों नोटों का अंबार मिला. सीबीआई के अधिकारियों ने जब यहां छापेमारी की, वहां से मिले नोटों को देखकर हैरान रह गए. कई घंटों चले अभियान के बाद डीआईजी के घर से मिले नोटों की गिनती पूरी हो गई है.

Hindi