भारत में कहां है कुबेर का मंदिर, मूर्ति की नाभि पर क्यों लगाते हैं इत्र, श्रीकृष्ण ने क्यों की थी स्थापना?

Dhanteras 2025: दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस पर कुबेर भगवान की पूजा का विशेष महत्व है. शुक्रवार से ही देश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं. मान्यता है कि संदीपनी आश्रम में कुबेर जी की इस प्रतिमा की स्थापना भगवान श्रीकृष्ण ने की थीं.

Hindi