कसबा विधानसभा में महागठबंधन और NDA दोनों की राह मुश्किल, निर्दलीय-बागी उम्मीदवार पलट देंगे बाजी?

विकास की विषमताओं से जूझ रहे कसबा विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनावी संग्राम किसी पहेली से कम नहीं है। एक तरफ कुछ इलाके लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा पा चुके हैं, तो दूसरी ओर एक अदद पुल के लिए दशकों से इंतजार कर रहे हैं।

Hindi