25 थिएटर में रिलीज और कमाई 3858 करोड़, इस फिल्म को देखने के बाद महीनों तक कांपी लोगों की रूह, जानते हैं नाम?
पहले की हॉरर फिल्में सिर्फ और सिर्फ डरावनी हुआ करती थीं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस हॉरर फिल्म के बारे में, जिसे आप गलती से भी अकेले में मत देख लेना. हो सकता है कि इसे देखने के बाद आपको भी सदमा लग जाए.
Hindi