नीतीश कैबिनेट में कैसे साधा जाति और क्षेत्रीय संतुलन, बस ये कमी रह गई; जानें पूरा गुणा-गणित
नीतीश का नया मंत्रिपरिषद साफ बता रहा है कि एनडीए ने जातीय संतुलन साधने पर काफी होमवर्क किया है. क्षेत्रीय तालमेल भी बखूबी बिठाया है. हालांकि इस कैबिनेट के इस गणित में कुछ कमज़ोरियां भी दिखती हैं.
Hindi