Caste Census | मुसलमानों की भी जातीय गणना... BJP सांसद ने Asaduddin Owaisi को दिया सीधा जवाब… सुनिये

Khabron Ki Khabar: सबकी नजरें इस बात पर थीं कि सीसीएस से कैबिनेट तक की बैठकों में पहलगाम पर हुए आतंकी हमले पर मुंहतोड़ जवाब का उपाय सामने आएगा। लेकिन सरकार ने चौंकाते हुए एक बड़ा धमाका कर दिया। जिस जातिगत जनगणना को कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल अपना प्रमुख मुद्दा मानते थे और सरकार को घेरते हुए, उसकी मंजूरी अचानक मोदी सरकार ने दे दी। इससे विपक्ष के एक बड़े मुद्दे की हवा निकल गई। लेकिन बात इससे आगे की है। विपक्ष में जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ लग गई है। यहां तक कि जिस बिहार के चुनावों में ये मुद्दा सबसे ज्यादा उछलेगा, वहां पर महागठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस के सुर अलग अलग हैं। तो क्या मोदी सरकार का ये फैसला विपक्षी दलों की एकता में फूट का कारण बन सकता है.

Videos