ये है सलमान खान की आखिरी ब्लॉकबस्टर, आठ साल से एवरेज और फ्लॉप फिल्मों पर टिका भाईजान का करियर

किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलाने के लिए सलमान खान का नाम ही काफी है. लेकिन इस बड़े नाम का सलमान खान की फिल्मों को कभी कभी खामियाजा भी उठाना पड़ता है. अक्सर ये कहा जाता है कि सलमान खान की कमजोर मूवीज भी अच्छी कमाई कर जाती है.

Hindi