मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर... खेतों में पड़े पाकिस्तानी फुस्स बमों का ऐसे बन रहा मजाक

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान की फुस्स मिसाइलों का इतना ज्यादा मजाक बन रहा है कि अगर वहां के अधिकारी इन मीम्स को पढ़ ले तो अपना सिर पकड़ लेंगे और किसी से नजरें तक नहीं मिला सकेंगे. सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

Hindi