India Pakistan Tension: झूठ की 'खेती', पाक की बेइज्जती...शेखी बघारी, हुई किरकिरी | Pakistan Navy
India Pakistan Tension: ऐसा लगता है पाकिस्तान की दुकान फ़रेब पर ही चल रही है, ऑपरेशन सिंदूर में पिटाई के बाद पाक आर्मी और उसकी सरकार झूठ के बुनियाद पर बड़ी बड़ी डींगे हांक रहे हैं. लेकिन उसका झूठ वैसे ही धराशायी हो रहा है जैसे उसकी मिसाइलें और ड्रोन धराशायी हुए हैं. अपनी आवाम के सामने अपनी नाक बचाने के लिए पाकिस्तान मिलिट्री झूठ के बाम दाग रही है. लेकिन फ़ेक नरेटिव सेट करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. इसी कड़ी में तस्वीर को दिखाकर पाकिस्तान ने अपनी फ़जीहत करवा ली है और अब उसकी चौतरफ़ा जग हसाई हो रही है.
Videos