धूल अटैक के बाद आज कैसी है दिल्ली की हवा? पीली मोटी परत आखिर आई कहां से

Delhi AQI: सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 दर्ज किया गया. जबकि अगर एनसीआर की बात करें तो  गुरुग्राम में 294, फरीदाबाद में 288, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में AQI 289 रहा.

Hindi