22 साल में 'मुन्नाभाई MBBS' का दुबला पतला डॉक्टर दिखने लगा है ऐसा, दाढ़ी में देख पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- ये वही स्वामी है?

खुर्शीद लॉयर को संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म मुन्नाभाई MBBS में 'स्वामी' के रोल में देखा गया था. खुर्शीद लॉयर का लुक इतने साल में काफी बदल गया है. उनकी फोटो देखने के बाद लोग एक्टर को पहचान नहीं पा रहे कि ये वही दुबले पतले स्वामी हैं.

Hindi