भारत की फिल्मों पर चीनी कितने फिदा? NDTV से आमिर खान बोले- दोनों मिलकर फिल्म बनाएं तो दुनिया के आधे दर्शक हमारे

Waves Summit 2025: मुंबई में चल रहे वेव्स समिट में NDTV के पवेलियन में भारत-चीन के सिनेमा संबंधों पर केंद्रित इस बातचीत में आमिर खान ने कहा कि चीन के लोगों को भारतीय सिनेमा पसंद है. चीन का दर्शक वर्ग भी भारत की तरह ही है.

Hindi