योग और प्राणायाम में होता है अंतर, एक का संबंध शारीरिक व्यायाम से तो दूसरे का मन से

आमतौर पर हम योग और प्राणायाम को एक लड़ी में पिरो देते हैं. मतलब योग को ही प्राणायाम कह देते हैं लेकिन इनमें बारीक सा अंतर होता है. कह सकते हैं कि एक सिक्के के दो पहलू हैं ये.

Hindi